सागर,/ मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाय समारोह बुधवार 3 मई को राहतगढ़ विकासखंड स्थित गल्ला मंडी प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 409 नव युवक-युवती दांपत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाय समारोह की तैयारियों का आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने राहतगढ़ पहुंचकर निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए ।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री अशोक सेन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एल. प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि समारोह में वर वधु एवं उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि चूंकि अभी वर्तमान में बारिश समय-समय पर हो रही है जिससे कि बचाव की विशेष व्यवस्था की जावे ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि इस विवाह समारोह में नव दंपति को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली कान्फ्रेंस के माध्यम से आशीर्वाद प्रदान करेंगे। इस अवसर पर के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत मौजूद रहेंगे।
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एल. प्रजापति ने बताया कि विवाह समारोह में 409 नव युवक युवती दांपत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार समस्त नव दंपति को ₹49000 का चेक प्रदान किया जाएगा।