सागर/मध्यप्रदेष शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री मान.श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कैबिनेट की बैठक में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 250 करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है, इसके लिए उन्होंने रू. 200.31 करोड़ रुपए की राशि भी आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की हैं।
सागर के लिए यह महत्वपूर्ण सौगात देने पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने मान. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान. श्री भूपेंद्र सिंह जी एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री मान. विश्वास सारंग को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की स्थापना, एमबीबीएस, पीजी की सीटों में वृद्धि एवं बुन्देलखण्ड में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए मान.मुख्यमंत्री जी ने हमेषा ही बुंदेलखंड को प्राथमिकता में लेकर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज को सभी सुविधायें उपलब्ध करायी है। अब बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज में चिकित्सा षिक्षा के साथ चिकित्सा सुविधाओं का उन्नयन होगा और बुन्देलखण्ड के लोगों को अच्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध पायेगा।