सागर, /जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 30 अप्रैल तक चार लाख 14 हजार से अधिक आवेदन पत्र भरे गये हैं । योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है । प्राप्त आवेदनों के बाद जनसामान्य से दावा आपत्तियो के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्वयं के मोबाइल नम्बर बेबसॉइट पर निःशुल्क सुविधा दी गई है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के अनुसार अनंतिम सूची जारी के बाद नागरिक द्वारा अपनी आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है । आपत्ति दर्ज कराने हेतु पोर्टल बउसंकसपइींदं.उच.हवअ.पद
पर क्लिक करना है । उसके बाद आपत्ति दर्ज पर क्लिक करना है। जिसपर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा । इसके बाएं तरफ दिशा निर्देश तथा दाएं तरफ आपत्तिकर्ता का पंजीयन प्रदर्शित होगा । आपत्ति दर्ज कराने के लिए आपत्तिकर्ता को अपना नाम, मोबाइल नम्बर, स्व घोषणा पर क्लिक करना होगा, उसके बाद ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक होगा । क्लिक करने के बाद ऊपर दर्ज किये गये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा । ओटीपी का सत्यापन करना होगा, फिर आपत्ति करें,बटन पर क्लिक करना होगा । जिस पर नया पेज खुलने पर क्षेत्रवार, व्यक्तिविशेषवार ऑप्शन दिखाई देंगे । क्षेत्रवार पर क्लिक करने पर जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत जोन, ग्राम वार्ड तथा व्यक्ति विशेषवार पर क्लिक करने पर आवेदिका की समग्र आईडी एवं आवेदिका के आवेदन का क्रमांक भरना होगा । यदि हम क्षेत्रवार से आपत्ति दर्ज कराते हैं तो उक्त बिन्दुओं को भरना होगा तथा विवरण देखें पर क्लिक करना होगा । आपत्ति दर्ज कराने के लिए 9 बिन्दुओं में से एक बिन्दु पर क्लिक करना है तथा उससे संबंधित दस्तावेज अपलोड करने हैं । दस्तावेज नहीं होने की स्थिति में स्वलिखित दस्तावेज अपलोड करना होगा जिसके बाद सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे आपत्तिकर्ता को पावती रसीद प्राप्त होगी । रसीद का एसएमएस, एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त होगा । आपत्ति क्रमांक के माध्यम से आपत्तिकर्ता निराकरण की स्थिति किसी भी समय देख सकता है ।
क्रमांक 151/2434/मनोज नेमा