News

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 19 युवाओं को मिलेगा 25 लाख का लोन

मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के माध्यम से युवा बढ़ेंगे आगे

सागर,/   मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत सागर जिले के 19 युवाओं का चयन किया गया है, जिसमें 19 युवा अपने नए व्यवसाय के लिए 25 लाख रुपए की लागत से वाहन को लेकर मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना का कार्य कर आगे बढ़ेंगे ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी  युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत जिले के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें 19 युवाओं द्वारा आवेदन किए गए। समस्त परीक्षण करने के उपरांत 19 युवाओं को पात्रतानुसार चयन किया गया और 19 युवाओं के माध्यम से  जिले में मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना का कार्य किया जाएगा।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा पात्र युवाओं को स्वरोजगार का नया अवसर प्रदान करने के उददेश्य  से मुख्यमंत्री युवा अन्नुदूत योजना शुरू की गई है । इसमें चयनित आवेदकों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत वाहन के लिए 25 लाख रूपये तक का बैंक ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान है । जिला कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में पात्र आवेदकों के पारदर्शी तरीके से चयन के लिए समिति का गठन किया गया था ।  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समिति द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर 19 सेक्टरो हेतु 19 आवेदकों का योजना में चयन किया गया । समिति की बैठक  में अपर कलेक्टर श्रीमति सपना त्रिपाठी, जिला आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुवाय, उपायुक्त  सहकारिता, लीड बैंक मैनेजर,जिला परिवहन अधिकारी के प्रतिनिधि, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र  जिला सागर प्रतिनिधि, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं पात्र हितग्राहियों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से लॉटरी के माध्य  से चयन किया गया । मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में चयनित हितग्राही बैंक ऋण की मदद से निर्धारित मीट्रिक टन क्षमता का वाहन क्रय कर राशन सामग्री का परिवहन प्रदाय केन्द्रों  से उचित मूल्य दुकान तक करेंगे । हितग्राही से 7 वर्ष का अनुबंध होगा । खाद्यान्न मात्रा व दूरी के अनुसार 45  रुपये से 65 रुपये प्रति क्विंटल परिवहन व हैण्डलिंग व्यय प्रदान करने के साथ ही अन्य योजना के खाद्यान्न, शक्कर, नमक के परिवहन पर भी विभाग द्वारा निर्धारित परिवहन व्यय का भुगतान किया जाएगा । इसके अलावा क्रय किए गए वाहन पर शासकीय योजनाओं  का प्रचार-प्रसार एवं प्रदर्शन करना भी जरूरी है । योजना के तहत जिले के 11 विकासखंड में 31 सेक्टर निर्धारित किए गये है । जिनमें से 8 विकासखंड के 19 सेक्टर पर हितग्राहियों का चयन किया गया है शेष की कार्यवाही प्रचलित है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button