अन्नोत्सव का आयोजन आठ से दस मई तक
सागर,/ इस बार माह मई में अन्न उत्सव का आयोजन 8 से 10 मई को समारोहपूर्वक किया जायेगा। अन्न उत्सव में सभी सम्मिलित पात्र परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में वितरण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण व्यवस्थित कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए हैं कि अन्न उत्सव के लिए पूर्व से नियुक्त नोडल अधिकारी अनिवार्यतः दुकान पर उपस्थित रहकर न्यूनतम 25 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें अंत्योदय परिवारों को 35 किलो खाद्यान्न गेहूं 14 किलो चावल 21 किलो एवं प्राथमिकता परिवारों के सदस्यों को 5 किलो खाद्यान्न गेहूँ 2 किलो चावल 03 किलो निःशुल्क प्रदाय कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि सामग्री वितरण हेतु प्रत्येक दुकान पर पीओएस मशीन उपलब्ध एवं चालू हो नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा माह मई, 2023 के आवंटन अनुसार खाद्यान्न का शत-प्रतिशत प्रदाय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव दिनांक के पूर्व कराया जना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए हैं कि राशन सामग्री के परिवहन उठाव एवं वितरण में अनियमितता या लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत कठोर कार्यवाही करते हुए प्रदाय एवं वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।