सागर/ रविवार को पाली रैयतवारी ग्राम के दर्जनों लोग मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष उनका आभार जताने पहुंचे। पाली रैयतवारी से आए लोगों ने ग्राम की माध्यमिक शाला को उन्नयन कर हाईस्कूल बनाने का निर्णय पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का पुष्प मालाओं से सम्मान किया व इस उपलब्धि पर उनका आभार जताया।
ज्ञातव्य है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर विगत दिवस मालथौन विकासखंड की माध्यमिक शाला पाली रैयतबारी को उन्नयन कर हाईस्कूल बनाने का निर्णय शासन द्वारा किया गया था। माध्यमिक शाला को हाईस्कूल बनाए जाने से पाली रैयतवारी से सटे ग्राम रजौआ, खड़ौआ, मुहली बुजुर्ग, गढ़ौला गुसांई, पाली सुजान, रेडोन रैयत, रेडोन मालगुजारी, तिगरा बुर्जुग, बम्होरी हुड्डा व करैयामाफी के छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस उपलब्धि से इन ग्रामों के छात्र व उनके परिजनों में खासा उत्साह देखने मिल रहा है।
ग्राम पाली से आए महेन्द्र यादव बताते हैं कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्थाओं को सुधारने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। वहीं रामेश्वर यादव का कहना है कि मंत्री श्री सिंह के प्रयासों से जहां पाली माध्यमिक शाला हाईस्कूल में बदल रही है, वहीं हाईस्कूल के भवन निर्माण के लिए 2.5 करोड़ की राशि मंत्री श्री सिंह के प्रयासों से स्वीकृत की गई है।
इस अवसर पर महेन्द्र यादव, रामेश्वर यादव, मालिक यादव, अजय जैन, प्रमोद यादव, सुजान लोधी, श्रीराम यादव, अन्नू यादव, पप्पू यादव, ग्रहवाल यादव, कृष्णगोपाल यादव, जीवन यादव, राजपाल यादव, कोमल अहिरवार, राजू यादव, मदन सेन पाली एवं आसपास के ग्रामों के लोग शामिल थे।