तेरह पशु चिकित्सा एंबुलेंस सागर पहुँची फोन पर उपलब्ध होगी एंबुलेंस
सागर, /मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 12 मई को भोपाल से रवाना की गई पशु चिकित्सा एंबुलेंस सागर पहुंच गई है। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक श्री बी.के. पटेल ने बताया कि जिले में पशु चिकित्सा के लिए तेरह एंबुलेंस में से एक एक सभी विकासखंड में एवं दो पशु चिकित्सालय सागर में उपलब्ध रहेगी।
जिले के सभी पशु पालकजन पशु के बीमार होने की स्थिति में इलाज के लिए प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलित पशु चिकित्सा इकाई में उपचार करा सकेंगे। इसमें कृत्रिम गर्भाधान, छोटे ऑपरेशन, गोबर-खून की जाँच, दवाइयाँ और जीपीएस की सुविधा उपलब्ध है।
पशु-पालक राज्य स्तरीय टोल फ्री नम्बर 1962 पर कॉल कर सुविधा भी ले रहे है। जहाँ बीमार पशु को डॉक्टर के पास तक ले जाना एक बड़ी समस्या हुआ करती थी, वहीं अब चिकित्सा सुविधाओं के स्थल पर पहुँचने से मवेशी स्वस्थ रहेंगे और अधिक दुग्ध उत्पादन हो सकेगा। इससे ग्रामीण बेहतर आमदनी के प्रति भी आशान्वित हो चले है।