सागर/मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं आधोसंरचना विकास निगम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रबंध संचालक श्री उपेन्द्र जैन ने प्रभारी परियोजना यंत्री सागर संभाग श्री जनार्दन सिंह को पर्यवेक्षणीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में प्रभारी परियोजना यंत्री श्री जनार्दन सिंह को मुख्यालय भोपाल से संबद्व किया गया है।
सुश्री हेमा मीना तत्कालीन संविदा प्रभारी सहायक यंत्री लंबी अवधि से परियोजना यंत्री सागर संभाग श्री जनार्दन सिंह के अधीन कार्य कर रही थी। सुश्री हेमा मीना पर प्रभारी पर्यवेक्षण करना श्री जनार्दन सिंह का कर्तव्य था। इनके पर्यवेक्षण की असफलता के कारण मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना की छवि विकास निगम धूमिल हुई है।
सुश्री हेमा मीना तत्कालीन संविदा प्रभारी सहायक यंत्री के विरूध्द लोकायुक्त संगठन द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 एवं संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत 11 मई 2023 को मामला पंजीबध्द किया गया था।