सागर / यूथ फॉर लाइफ के तहत जिला स्तर पर 35-40 योग्य आवेदकों का चयन कर चयन सूची कार्यपालन संचालक, एप्को को 31 मई 2023 तक ई-मेल मचबव.पदेजपजनजम/हउंपस.बवउ पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये है। समिति में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के साथ अतिरिक्त अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। प्रमुख सचिव पर्यावरण श्री गुलशन बामरा ने इस आशय के निर्देश जारी किये गये है।
मुख्यमंत्री द्वारा युवा महापंचायत में लिये गये संकल्प “ ÞLiFE Lifestyle For Environment पर्यावरण के लिए जीवन शैली के लिए युवा नेतृत्व विकास“ के अनुपालन में यूथ फॉर लाइफ कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आरंभ किया जा रहा है। प्रदेश में 2100 युवा को लाइफ वॉलेटियर्स का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यूथ फॉर लाइफ कार्यक्रम के लिए सभी कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) को कार्यक्रम के क्रियान्वयन का दायित्व सौंपा गया है।