सागर /नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से मप्र शासन के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय खुरई में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन तथा पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच प्रारम्भ करने हेतु अतिरिक्त भवन निर्माण हेतु राशि 740.00 लाख स्वीकृत की है ।
सागर जिले में बीना रिफ़ाईनरी प्रारम्भ होने के बाद पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी प्रकार ईलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन ब्रांच प्रारम्भ करने हेतु भी खुरई व आस-पास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों की मांग थी। खुरई पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच प्रारम्भ होने के बाद खुरई क्षेत्र के अलावा सम्पूर्ण सागर जिले के विद्यार्थी भी लाभांवित होंगे व उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगें। श्री सिंह के विशेष प्रयासों से इन दोनों ब्रांचों हेतु अलग से शैक्षणिक भवन निर्माण तकनीकी शिक्षा विभाग हेतु राशि उपलब्ध कराई गई है।
साथ ही नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से तकनीकी शिक्षा विभाग ने खुरई पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में विभिन्न अनुरक्षण कार्य हेतु राशि 45.55 लाख भी उपलब्ध कराई है। ज्ञात हो कि प्रदेश के पुराने पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में से एक, खुरई पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1962 में हुई थी। वर्तमान में महाविद्यालय में सिविल व विद्युत व्यवस्था बहुत खराब हो रही थी। जब मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को तत्सम्बंध में ज्ञात हुआ तो उन्होंने विभिन्न अनुरक्षण कार्य हेतु राशि उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की। श्री सिंह के प्रयासों से खुरई पॉलीटेक्निक को अतिरिक्त भवन निर्माण व विभिन्न अनुरक्षण कार्य हेतु राशि उपलब्ध हो सकी।