भोपालसागर

समय पर काम न करने एवं गुणवत्ता हीन कार्य करने पर  अनेक एजेंसियों को करें ब्लैक लिस्ट   – कलेक्टर श्री आर्य

कलेक्टर श्री आर्य ने ग्रामवार  नल जल योजनाओं की समीक्षा

जनपद पंचायत  सीईओ प्रत्येक नल जल योजना का
भौतिक सत्यापन करने के बाद ही हैंड ओवर की कार्रवाई करें
सागर / जनपद पंचायत के सीईओ प्रत्येक नल जल योजना का भौतिक सत्यापन करने के उपरांत ही हैंड ओवर की कार्रवाई करें । समय पर काम न करने एवं गुणवत्ता नहीं होने पर निर्माण एजेंसियों को  ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री  दीपक आर्य ने खुरई विकासखंड की नल जल योजनाओं की ग्रामवार  समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए ।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मीना कश्यप, पीएचई के ईई श्री हेमंत कश्यप, सीएमओ श्री दुर्गेश सिंह सहित समस्त ग्राम के सचिव एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने खुरई विकासखंड की नल जल योजनाओं की ग्रामवार समीक्षा करते हुए स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त ग्रामों में जाकर नल जल योजनाओं का भौतिक सत्यापन करें और संतुष्ट होने पर ही हैंडओवर की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यदि कार्य संतोषजनक, गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर नहीं होता हैं तो संबंधित निर्माण एजेंसी को तत्काल ब्लैक लिस्ट करें और  नई निविदा जारी करें।
उन्होंने कहा कि नल जल योजना में प्रमुख रूप से नलकूप खनन ,टंकी निर्माण, पाइप लाइन का बिछाव ,स्टैंड पोल की गुणवत्ता, टोटी की गुणवत्ता ,संपवेल, सड़कों का रेस्टोरेशन की जांच कर ग्रामवासियों से पेयजल आपूर्ति की जानकारी प्राप्त करें। उसके बाद ही हैंड ओवर की कार्रवाई करें।
उन्होंने ग्राम पलोह,शब्दा , बहरोल सहित अन्य ग्रामों में चल रहे कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर उनको तत्काल टर्मिनेट करने की कार्रवाई करें । इसी प्रकार ग्राम करैया गूजर, बेरी बरोदिया, नोनागर में कार्य पूर्ण होने पर हैंडओवर की कार्रवाई करें। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि कहीं भी कोई भी नल जल योजना में अनियमितताएं पाई जाती हैं तो इसके लिए संबंधित सब इंजीनियर की जवाबदेही तय की जाएगी ।उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में कहीं से भी सड़क रि- रेस्टोरेशन की शिकायत नहीं आना चाहिए।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि आने वाला समय बरसात का है। इसके पूर्व अभी से स्टॉप डेम ,चेक डैम का जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ करें, जिससे जलभराव हो सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार डिसिल्टिंग भी करें जिससे जलभराव की क्षमता बढ़ स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button