आदिवासी परिवारों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाना भूपेन्द्र सिंह का संकल्पः
जमुनियाधीरज, बंसियागौड़, चौकापठारी, बूधो, कनेरागौड़, बूधोन, मुहासा में निकली विकास यात्रा

सागर /मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने सोमवार को खुरई विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास यात्रा के पांचवे दिन की विकास यात्रा ग्राम जमुनियाधीरज से प्रारंभ की। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने इसके बाद बंसियागौड़, चौकापठारी, बूधो, कनेरागौड़, बूधोन, मुहासा में विकास यात्रा निकाली। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने ग्राम विनायठा में विकास यात्रा के दौरान आमसभा को भी संबोधित किया।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने उपस्थित जनसमूह से प्रश्न करते हुए कहा कि हमारे देश की राष्ट्रपति कौन हैं, उत्तर में महिला ने कहा कि श्रीमती द्रोपती मुर्मू। इस पर मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार आदिवासी समाज का सम्मान करती है और आदिवासियों को आगे बढ़ाने का काम करती है। इसीलिए एक आदिवासी महिला आज देश के सर्वोच्च पद पर स्थापित हैं।
उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह का संकल्प है कि इस क्षेत्र में जितने भी आदिवासी परिवार हैं उन सबको शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जिस दिन वन भूमि के पट्टे मध्यप्रदेश में वितरित होना प्रारंभ होगा, तो सबसे पहले जमुनिया धीरज, बंसियागौंड़ से प्रारंभ होगें। विकास यात्रा का उद्देश्य है कि शासन की योजनाओं का लाभ जनता को मिले। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बंसियागौंड़ में हाई स्कूल खोलने के पीछे यह उद्देश्य है कि क्षेत्र में पढ़ लिखकर डॉक्टर और इंजीनियर की पढ़ाई करें और देश व प्रदेश में खुरई का नाम रोशन करें।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जो परिवार ऐसे हैं जिनके पास जमीन का पट्टा नहीं है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना में उनके पट्टे बनकर तैयार हैं, जिनका वितरण किया जाएगा। इससे आप उस पर घर बना सकते हैं, आपका घर रिकार्ड में दर्ज हो जाएगा। जिससे आप उस मकान पर लोन लेना चाहो तो लोन मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि अंतर्गत 123 किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
ग्राम बंसिया गौंड में 5 लाख रूपए लागत से सामुदायिक भवन, 3.60 लाख लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन किया गया। बंसिया गौंड में 112 मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना के आवासीय पट्टे एवं किसान सम्मान निधि के 178 स्वीकृति-पत्र वितरित किए गए। ग्राम चौका पठारी में मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजनांतर्गत 111 लोगों को आवासीय पट्टे, किसान सम्मान निधि में 177 को स्वीकृति पत्र एवं लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। चौका पठारी में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना 2.0 अंतर्गत 4 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया। कनेरागौंड में 116 स्वामित्व योजना के आवासीय पट्टे, किसान सम्मान निधि के 152 स्वीकृति-पत्र वितरित किए।