सागर// सागर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नरयावली नाका वार्ड एवं गांधी चौक वार्ड मे पार्षदों ,भाजपा पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए पुष्प वर्षा कर बहनों का स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित बहनों को संबोधित करते हुए सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि मान. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बहनों और गरीब लोगों के प्रति संवेदनशील हैं इसलिए उन्होंने बहनों और गरीब व्यक्ति के हित में कई योजनाएं चलाई हैं उन्हीं में से एक लाडली बहना योजना है जिसमें बहनों के खाते में सीधे रू. 1 हजार प्रति माह भेजे जाएंगे ।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने भी योजना को महिलाओं के स्वाभिमान की योजना बताते हुए कहा कि जिस घर में नारी का सम्मान होता है वहां ईश्वर वास करते हैं इसलिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा बच्चियों के हित में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब लाडली बहना योजना प्रारंभ की है इसके अलावा मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा कई योजनाएं महिलाओं के कल्याण के लिये चलायी जा रही हैं। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम का संचालन श्री विक्रम सोनी ने किया तथा आभार श्री सोमेश जडिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नरयावली नाका वार्ड पार्षद श्रीमती कंचन सोमेश जडिया , गांधी चौक वार्ड पार्षद श्रीमती पूजा राधेश्याम सोनी, श्री अशोक साहू चकिया, श्री सूरज घोसी सोमेश जडिया सहित बड़ी संख्या में हितग्राही एवं नागरिकगण उपस्थित थे ।
महापौर ने रविशंकर वार्ड में भी बांटे लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र-, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने वार्ड पार्षद श्री सूरज घोषी के साथ रविशंकर वार्ड पहुंचकर लाडली बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि मान. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सभी वर्गों की चिंता की है इसलिए उन्होंने गरीब महिलाओं के स्वाभिमान और आर्थिक समृद्धि हेतु मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रारंभ की है जिसके तहत प्रत्येक पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए की राशि प्रति माह उनके खातों में भेजी जाएगी इसलिए जिन पात्र महिला हितग्राहियों ने अभी तक अपनी आधार सीडिंग और डीवीडी खाता सक्षम नहीं कराया है वे तत्काल बैंक जाकर अपना डीपीटी खाता सक्षम और आधार सीडिंग करा लें ताकि वह योजना के लाभ से वंचित न रहे।