सागर 8 जून 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई लाड़ली बहना योजना के सिलसिले में आज केसली ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । ग्राम सभाओं में लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए । इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया गया। जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती पूजा जैन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेश पर विकासखंड की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया था। जिसमें समस्त लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया गया ।उन्होंने बताया कि 10 जून को समस्त ग्राम पंचायतों में दीपोत्सव , रंगोली का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात 6 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाड़ली बहनों के खातों में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ₹1000 की राशि हस्तांतरित की जाएगी । इस अवसर पर समस्त लाड़ली बहनों द्वारा भजन कीर्तन , सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे ।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।