नगर परिषद बांदरी के वार्डों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत
हुआ वार्ड सभा का आयोजन
सागर / नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश और मार्गदर्शन में आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत नगर परिषद बांदरी के समस्त वार्डों में वार्ड सभा का आयोजन किया गया। वार्ड सभाओ के माध्यम से वार्ड के समस्त जनप्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा माताओं एवं बहनों के घर – घर जाकर स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. स्वीकृति पत्र प्राप्त करने के उपरांत बहनों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान छाई और अटूट प्रेम, सम्मान एवं स्नेह मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रति देखने को मिला। जिनके माध्यम से इस योजना के अंतर्गत सभी बहनों को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक ₹1000 की राशि उनके बैंक खाते में शासन के द्वारा जमा कर दी जाएगी। इस ₹1000 की राशि से समस्त बहनें सशक्त होंगी तो उनके परिवार, समाज ,प्रदेश और देश भी सशक्त होगा । देश प्रदेश में योजना एक सामाजिक क्रांति के शंखनाद के रूप में अपनी पहचान बनाएगी । ₹1000 की राशि से समस्त माताएं, बहनें अपने बच्चों एवं स्वयं के खर्चे में उपयोग करके आत्मनिर्भर बन सकेंगी । स्वीकृति पत्र वितरण के दौरान श्री विश्वनाथ सिंह ठाकुर (अध्यक्ष प्रतिनिधि), वार्डों के पार्षदगण एवं समस्त जनप्रतिनिधि ,नगर परिषद बांदरी के श्री राजेश मेहतेले (मुख्य नगरपालिका अधिकारी ), नगर परिषद के समस्त कर्मचारी एवं महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।
क्रमांक 205/3104/मनोज नेमा/फोटो बी संलग्न है।