सागर/ नगर निगम आडिट शाखा में पदस्थ वरिष्ठ आडीटर श्री अविनाष खरे द्वारा की जा रही अनियमितताओं के विरोध में नगर निगम कर्मचारियांे ने नारेबाजी कर नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
कर्मचारी संघ ने बताया कि कर्मचारियों के कार्यो में जानबूझकर विलम्ब किया जा रहा है लगभग 50 सेवापुस्तिकाओं में समयमान वेतनमान के सत्यापन विगत 6 माह से लंबित है साथ ही क्रमोन्नति वेतनमान के लाभ हेतु भेजी गई सेवापुस्तिकाओं के सत्यापन में अनावष्यक अनापत्तियॉं लगायी जा रही है, इसके अलावा सांतवे वेतनमान के एरियस की राषि में 75 प्रतिषत जी.पी.एफ.फंड में जमा करने का निर्णय निगम परिषद द्वारा किया गया है पंरंतु इनके द्वारा एरियस की राषि जी.पी.एफ.में जमा न कर बाउचर के सत्यापन दिनांक से राषि को जमा की जा रही है जिससे निगम कर्मचारियों को आर्थिक क्षति हो रही है। इसके अलावा कर्मचारियों के साथ की गई अनियमितताओं की जांच कराने व कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में न.पा.न.नि.कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव श्री राजेषसिंह राजपूत, कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पं.माधवप्रसाद कटारे, सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री हेमंत सारवान, सफाई कामगार यूनियन के अध्यक्ष श्री सुदेष सनकत, सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरू, कमलेष डागोर, आकाष करोसिया, राजेन्द्र सनकत, भोला करोसिया, सुदामा मंछदर, गुलाब करोरिया, परषौत्तम धौलपुरी, रमेष बोयत, कामता सनकत, गौतम करोसिया, दीपक ज्ञान, हेमराज करोसिया सहित बडी संख्या मंे विभिन्न शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित थे।