सागर/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार नगर के समस्त वार्डों में वार्ड सभाओं का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड पार्षदों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के संदेश का वाचन किया गया और योजना से लाभान्वित होने वाली पात्र बहनों की सूची का वाचन किया गया , तथा उन बहनों की भी सूची का वाचन किया गया जिनकी अभी तक तक आधार लिंक या डीबीटी खाता बैंक से सक्षम नहीं है तो उसे सक्षम कराने हेतु बहनों को बैंक जाने के लिए प्रेरित किया गया जहां नगर निगम के करसग्राहकों द्वारा इस कार्य में बहनों की सहायता की जा रही है।
वार्ड सभा के दौरान बहनों को जानकारी दी गई कि 10 जून 2023 को शाम 5.00 बजे माननीय मुख्यमंत्री महोदय जबलपुर से लाडली बहना योजना की पात्र हितग्राही बहनों के खातों में एक- एक हजार की राशि की प्रथम मासिक आर्थिक सहायता राशि के अंतरण के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समस्त वार्डों में पार्षद ,जनप्रतिनिधि गण, लाडली बहनों ,स्व सहायता समूह की महिलाएं, सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा देखा व सुना जाएगा।
मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के पूर्व शाम 4रू00 बजे से स्थानीय स्तर पर समस्त वार्डों में जिन स्थानों पर मुख्यमंत्री जी का लाइव प्रसारण देखा जाना है वहां स्थानीय स्तर पर रंगोली – सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा रात्रि में हितग्राही महिलाएं दीप जलाएंगी। पीले चावल देकर बहनों को किया जा रहा कार्यक्रम में आमंत्रित — 10 जून को वार्ड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को उत्सवी माहौल में किया जाएगा, इसलिए बहनों और नागरिकों को पीले चावल लेकर कार्यक्रम में सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जा रहा है।