सागर/विकासखंड बंडा के ग्राम पटौआ की महिलाएं लाड़ली बहना योजना से प्रसन्न है और उन्होंने मंगल गीत गाकर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। महिलाओं का कहना है कि लाड़ली बहना योजना से उनके खाते में प्रतिमाह एक हजार रू. आएंगें। इससे वे अपनी जरूरतें पूरी कर सकेगी। घरों में कई बार छोटे-मोटे खर्चे लगे रहते है। इसकी आसानी से पूर्ति कर पाएंगे। उनके जीवन को सरल बनाने में योजना बहुत ही कारगर सिध्द होगी।
जबलपुर में 10 जून को आयोजित लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खातों में एक हजार रू. की राशि अंतरित करेंगे। इस कार्यकम को लेकर ग्राम पटौआ की लाड़ली बहनें बहुत उत्साहित है। इसे वे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन मानती है।