सागर/ नगरीय निकाय उप निर्वाचन के अंतर्गत सागर जिले में नगर परिषद बांदरी और नगर परिषद बिलहरा के पार्षद पद के एक-एक रिक्त पद के लिए निर्वाचन मंगलवार 13 जून को होगा। मतदान का समय प्रातः 7 से शाम 5 बजे तक रहेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश नायक ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नगर परिषद बांदरी के लिए 1226 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 572 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 654 है। इसी प्रकार नगर परिषद बिलहरा में 1003 मतदाता मतदान करेंगे ।इनमें महिला मतदाता की संख्या 460 है और पुरुष मतदाता की संख्या 543 है।
Related Articles
निगम आयुक्त ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
June 11, 2024
कहानी सच्ची है
June 11, 2024