सागर/ भारतीय सफाई मजदूर संघ जिला सागर ने नगर निगम सागर महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर माननीय मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी से सागर निवास जाकर भेंटकर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए भारतीय सफाई मजदूर संघ की गतिविधियों से भी अवगत कराया इस अवसर पर पूर्व सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य अमित कछवाहा भारतीय सफाई मजदूर संघ जिला अध्यक्ष कमलेश डागौर जिला महामंत्री आकाश करोसिया भारतीय सफाई मजदूर संघ नगर अध्यक्ष हेमंत सारवान वरिष्ठ समाजसेवी मुन्ना ज्ञान जी कुलदीप बाल्मीकि स्वदेश सनकत जी अनिल करोसिया जी शेखर लाहोरिया जी कमल गुरु जी कामता सनकत जी राजेंद्र सनकत संदीप चौहान जी अमित समुद्रे रिंकू घारू विनय भाई दीपक ज्ञान जी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी गण उपस्थित थे ।
जनसंपर्क प्रभारी