सागर / गर्भपात से पीड़ित महिलाओं को ड्रॉपबैक की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। हितग्राहियों को यह सुविधा एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली के अंतर्गत प्रदान की जाएगी ।
संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा निर्देश जारी किये गए हैं। गर्भपात से पीड़ित महिलाएं एवं उनके परिजन 108 पर कॉल कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली के अंतर्गत केन्द्रीयकृत 108 कॉल सेण्टर के माध्यम से 108 एम्बुलेंस सेवा, जननी सेवा एवं 104 – हेल्थ हेल्पलाईन सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच, प्रसव के लिये अस्पताल लाने, प्रसव उपरांत महिला एवं शिशु की जांचे करवाने तथा एस. एन. सी. यू. एवं एन. आर. सी. से शिशुओं के डिस्चार्ज होने पर निःशुल्क ड्रॉपबैक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मरीजों को अस्पताल लाने के लिए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सुविधा प्रदान की जाती है। शासकीय अस्पतालों में मरीजों को लाने के लिए सुविधा निःशुल्क है। हितग्राही के आग्रह पर निजी अस्पताल में लाने पर प्रति किलोमीटर की दर से चार्ज किया जाता है। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए समस्त सेवाएं निःशुल्क हैं।