❤️परम पूज्य पूज्यपाद परम सन्त बाबा जय गुरु देव जी महाराज के अनमोल अमोलक अलौकिक अमृत बचन❤️
बाबा जी का कहना है
शाकाहारी रहना है।
शाकाहारी हो जाओगे
बीमारी से बच जाओगे।
बाबा जी की वाणी है,
सतयुग की अगवानी है।
🌺आप महापुरुषों के पास जांय, आपको कुछ देना होगा। वे आपसे धन दौलत माल खजाना नहीं चाहते है। ये तुम सम्हाले रहो, लेकिन अपनी बुराइयों को उनको दे दो और फिर ये संकल्प मन से, चित्त से, बुद्धि से, चिंतन करते रहो कि मैंने बुराईया दे दी है। आप पैसा देकर उन को खुश करना चाहते हो, उससे वह रीझा नहीं करते हैं। आपने अपने अंदर जो इकट्ठा कर लिया है उसे दे दो और आगे से इकट्ठा मत करना।🌺🌺
🌹जो साधना में बताता हूं उसे करने पर स्वर्ग और वैकुंठ को स्री व पुरुष इस मृत्युलोक में रहकर नहीं देखते हैं तो इसकी जिम्मेदारी मेरी। किंतु यह मैं जरूर कहूंगा कि शाकाहारी बनो। अच्छा भोजन और मिष्ठान्न, सूखे और गीले फल, जौ, गेहूं, चना खाओ। जिससे तुम्हारा खून ठंडा रहे। कपड़े अच्छे पहनो, खाना अच्छा खाओ। फिर विचार भी अच्छा, देखना भी अच्छा, समझना भी अच्छा और चलना भी अच्छा।🌹🌹
🌻समय की जो आदमी अवहेलना करता है उसे पछताना पड़ता है। समय को यदि खो दिया, उसकी अवहेलना कर दिया तो कल का बीता हुआ आज नहीं। जो आज का निकल जाएगा वह कल नहीं होगा। इसलिए समय से काम ले लो।
❤️ जय गुरु देव ❤️🙏🙏🌺🌻❤️