सागर/ उत्कृष्ट विद्यालय सागर में राहतगढ़ ,खुरई ,रहली एवं मालथोन विकास खण्डों के प्रयोगशाला शिक्षकों/ प्रयोगशाला प्रभारी शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 20 जून तक चलेगा । प्रथम दिवस प्रशिक्षण के उद्घाटन के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक द्वारा सभी शिक्षकों को विद्यालयों में अपने विद्यार्थियों को प्रयोग सिखाने व अपनी कमियां दूर करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा की इस प्रशिक्षण के माध्यम से सागर जिले के समस्त हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी विद्यालय मैं सभी विषयों के प्रयोगशालाओं में नया सकारात्मक वातावरण विकसित होना चाहिए । जिसमें विद्यार्थी प्रयोग करें एवं करके सीखने की प्रवृत्ति का विकास हो । औपचारिक शुभारंभ के पश्चात् चारों विकास खंडों के शिक्षकों को 2 ग्रुपों में विभाजित कर गणित एवं भौतिक विज्ञान के प्रयोग सिखाए गए । सभी शिक्षक उत्साहित होकर प्रयोग करके अपनी कमियों या समस्याओं को मार्गदर्शी शिक्षकों के माध्यम से दूर कर रहे हैं ।प्रथम दिवस जहां भौतिक शास्त्र प्रयोगशाला में शिक्षकों ने उत्तल लेंस की फोकस दूरी ज्ञात करना ,अवतल दर्पण की फोकस दूरी ज्ञात करना ,वर्नियर कैलिपर्स की सहायता से किसी दी गई छड़ का व्यास ज्ञात करना इत्यादि प्रयोग करके सीखें वही गणित में विभिन्न ज्यामितीय माडल के माध्यम से संगत कोण ,एकांतर कोण , त्रिभुज के तीनों अंतः कोणों का योग 180 अंश होता है, एवं अन्य बीजगणितीय संक्रियाओ का प्रशिक्षण प्राप्त किया। द्वितीय दिवस विशेष रुप से जीव विज्ञान में प्रशिक्षणार्थियों ने प्याज कोशिका की स्लाइड स्टोमेटा की स्लाइड दही बैक्टीरिया की स्लाइड बनाना तथा आलू में ऑस्मोसिस की क्रिया का प्रदर्शन स्वयं करके सीखा । प्रशिक्षण की मानिटरिंग भी लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है ।इसी क्रम में एडीपीसी श्री अभय श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर सभी प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के बारे में चर्चा की एवं गंभीरतापूर्वक प्रयोगों को सीखने हेतु प्रेरित किया । प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री सुधीर कुमार तिवारी जी भी लगातार मॉनिटरिंग करते हुए प्रत्येक विषय की प्रयोगशाला में पहुंचकर अपने मार्गदर्शन से सभी को सीखने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं । प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सुश्री सुधा शर्मा ,श्री आरपी अग्निहोत्री ,श्री अंकित शुक्ला , श्रीमती शीलू चौबे , श्रीमती पुष्पा लोधी , श्रीमती अभिलाषा द्विवेदी एवं श्री राजीव तिवारी हैं ।