सागर :
सागर जिले के बीना निवासी शादाब अली 12 वी उत्तीर्ण है। शादाब अली को सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी सिध्द हुआ।श्री शादाब अली बताते है कि वे स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते थे।इसके लिए उन्हें पूँजी की आवश्यकता थी जिसके लिए बैंक से संपर्क किया।
बैंक मेनेजर ने सरकारी योजना में लोन लेने का सुझाव दिया। इसके लिए शादाब ने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में संपर्क किया जहाँ उसे क्षेत्र के अधिकारी श्री के.बी. पटेल सहायक प्रबंधक ने विस्तार से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने आवश्यक दस्तावेजों की सूची और ऑनलाइन आवेदन कैसे और कहाँ करना है यह सब बताया,चूँकि मुझे स्टील बक्शा व अलमारी निर्माण कार्य का अनुभव था इसीलिए बैंक अधिकारी भी मुझे लोन देने को तैयार थे। उन्होंने मुझे प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने हेतु सी.ए. के पास भेजा और आवेदन कराया। डीआईसी से मेरा प्रकरण परीक्षण उपरान्त केनरा बैक शाखा बीना जिसकी जानकारी प्राप्त हुई।
श्री शादाब ने बैंक में संपर्क किया मैनेजर ने मुझे बैंक प्रक्रिया अनुसार आवश्यक दस्तावेज जमा करने को कहा, जो मैंने एक सप्ताह में बैंक में जमा कर दिए। मैंने लोन प्राप्त करने से पूर्व दस दिन का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण ऑनलाइन प्राप्त किया ।जिसमें मुझे उद्यमिता, कौशल को बढाने, एकाउंटिंग, टैक्सेशन, मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।
शादाब का प्रकरण स्टील बक्शा व अलमारी निर्माण कार्य का 9.40 लाख रु का था, बैंक ने 5.00 लाख रु की मशीनरी एवं 4.40 लाख कच्चे माल के कोटेशन मँगाये। बैक ने उक्त फर्मों को सप्लाई आर्डर दिया उसी बीच मुझे वर्कशॉप का रजिस्ट्रेशन बिजली कनेक्शन हेतु कराया गया । बिजली का कनेक्शन होने के उपरान्त मैने मशीनों को स्थापित किया एवं अलमारी आदि बनाने का कार्य किया जाता है। अपने दुकान पर 10 कारीगरों को रोजगार दिया। शादाब कहते है कि इस योजना हम जैसे, नए उद्यम स्थापित करने के इच्छुक, युवाओं के लिए बहुत फायदेमंद है। वे योजना के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं।