News
दिव्यांग जनों का मूल्याकंन एवं परीक्षण षिविर 15 फरवरी को महाकवि पद्माकर सभागार में
सागर/कलेक्टर जिला सागर के आदेषानुसार दिव्यांगजनों का मूल्यांकन एवं परीक्षण षिविर का आयोजन मोतीनगर चैराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया है। षिविर का षुभारंभ प्रातः 10.30 बजे से किया जायेगा। जिसमें अस्थि बाधित दिव्यांगजनों का पंजीयन, दृश्टि बाधित दिव्यांगजनों का पंजीयन, श्रवण बाधित दिव्यांगजनों का पंजीयन एवं अन्य बहु दिव्यांगजनों का परीक्षण एवं पंजीयन किया जायेगा।