सागर 27 जून 2023
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने मालथौन नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 में वर्षा के कारण जलभराव की सूचना मिलने पर वार्ड का निरीक्षण किया। श्री लखन सिंह ने नगर परिषद के सीएमओ से कहा कि जिन स्थानों पर मोटे पाईप की आवश्यकता है वहां पाईप डालें। उन्होंने तेज बारिश में नालियों में जमा हुए मिट्टी और मलवे को हटाने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं। श्री लखन सिंह ने स्थानीय नागरिकों द्वारा किए गए ऐसे निर्माण जिससे नालियों का पानी रूक रहा है उसको हटाने की भी हिदायत दी।
इसी प्रकार श्री लखन सिंह ने वार्ड क्रमांक 6 में भी जलभराव की सूचना पर निरीक्षण कर अधिकारियों को जलभराव से निपटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा है कि वे जल्द से जल्द समस्या को दूर करें। इसके पश्चात उन्होंने बांदरी के आगासिर्स व मूड़री में प्रभावित स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर प्रभावित स्थानों में वैकल्पिक व्यवस्था कराने व ठेकेदार द्वारा पक्की नाली निर्माण कराने के निर्देश नगर परिषद बांदरी के सीएमओ व फोन पर बातचीत कर अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।