सागर/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत मथुरा वृंदावन की हवाई तीर्थ यात्रा के लिए वल्लभ वार्ड निवासी श्री कमल कुमार अहिरवार का तीर्थयात्री के रूप में चयन हुआ था। वे तीर्थ यात्रा के पश्चात प्रसन्न है। श्री कमल अहिरवार कहते है कि यात्रा के दौरान उन्हें बहुत अच्छी सिवधाएं मिली। अच्छी तरह भोजन, चाय, नाश्ता और ठहरने की व्यवस्थाएं की गई। श्री बांके बिहारी के दर्शन लाभ की इच्छा पूरी हुई। जीवन में पहली बार हवाई जहाज में बैठने का अवसर मिला।
सागर जिले से हवाई तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए 32 तीर्थ यात्री मथुरा वृंदावन की यात्रा पर गये थे। श्री कमल अहिरवार इन्हीं तीर्थ यात्रियों के साथ मथुरा वृंदावन के दर्शन करके वापिस लौटे है। वे अपनी आनंदायक तीर्थ यात्रा के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं।