भोपालसागर

जिले के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण एक जुलाई को जिले का मुख्य कार्यक्रम महाकवि पद्माकर सभागार में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा आयोजित

सागर /   आयुष्मान भारत निर्माण योजना अंतर्गत हितग्राहियों को पीवीसी कार्ड वितरित किए जाने का मुख्य कार्यक्रम मोती नगर चौराहा के महाकवि पद्माकर सभागार में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
जिले के पात्रताधारी हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड जारी करने का कार्य क्रियान्वित किया गया था। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सोमवार को आयुष्मान कार्डो के वितरण हेतु किए जाने वाले प्रबंधो की समीक्षा की। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का शहडोल में प्रस्तावित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में भी देखने सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे और जिले के इन कार्यक्रमो में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। ऐसे पात्रताधारी हितग्राही जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने है उन सबको स्वीकृति पत्र प्रदाय किए जाएंगे।
जिले के कुल  एक लाख 25 हजार 645 हितग्राहियां को पीवीसी आयुष्मान कार्डो का वितरण कार्य किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन अनुसार जिले का मुख्य कार्यक्रम हेतु समस्त जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया गया है जिसमें उनकी उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित होगा उन्होंने बताया कलेक्टर श्री आर्य के निर्देशानुसार इसके लिए नगरपालिका अधिकारी को निकाय क्षेत्रों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित जनपद सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार आयुष्मान कार्डो की ईकेवायसी संबंधी कार्यो के लिए भी निकाय के वार्डो व ग्रामीण क्षेत्रों में जबावदेंही सौंपी गई है। ग्राम पंचायतों की आशा कार्यकर्ता, जीआरएस, सचिव इन तीनो के माध्यम से ईकेवायसी कार्य कराया जाएगा।
कलेक्टर श्री आर्य ने ततसंबंध में समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि आयुष्मान कार्ड वितरण संबंधी कार्यो का अनुविभाग स्तर पर बैठक समीक्षा आयोजित कर समुचित स्थिति को स्पष्ट करे ताकि वितरण के दौरान किसी भी प्रकार का अनदेशा ना हो।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे ने बताया कि जिले के समस्त नगरी निकाय एवं जनपद पंचायतों के वार्डो एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने बताया कि 125645 आयुष्मान कार्ड का वितरण सभी नगरी निकाय एवं जनपद पंचायतों में किया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि आयोजन तिथि एक जुलाई को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे ने बताया कि सागर जिले में नगर निगम सागर में 19592 नगर परिषद राहतगढ़ में 12533 नगर पालिका बीना में 12182 नगर पालिका खुरई में 11995 नगर पालिका रैली में 10266 नगर पालिका गढ़ाकोटा में 7899 नगर परिषद बंडा में 6979 नगर परिषद बांदरी में 6515 नगर पालिका देवरी में 5687 नगर पालिका परिषद शाहगढ़ 4876 नगर पालिका मकरोनिया बुजुर्ग में 4201नगर परिषद मालथौन में 4115 नगर परिषद कर्रापुर में 3821 नगर परिषद बेलहरा में 3668 नगर परिषद बरोदिया कला में 2556 नगर परिषद छावनी परिषद में 2531 नगर परिषद सुरखी में 1717 नगर परिषद शाहपुर में 4512 इस प्रकार कुल 125645 पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button