सागर /हर वर्ष के अनुबंध से मुक्त हुई संविदा कर्मी श्रीमती रचना तिवारी बेहद प्रसन्न हैं। वे कहती हैं कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मियों की अनुबंध प्रक्रिया को समाप्त करते हुए अवकाश, स्वास्थ्य, बीमा, ग्रेच्युटी समेत एनपीएस समेत अन्य सुविधाओं का लाभ देकर नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधाएं मुहैया कराने की घोषणा करने के लिए वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट किया है।
जिला पंचायत सागर परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ श्रीमती रचना तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं ने संविदा कर्मियों की चिंताएं दूर कर दी हैं अब उन्हें नियमित कर्मचारियों जितना लाभ मिलने लगेगा। श्रीमती रचना तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संविदा कर्मियों के हित में की गई घोषणाओं से अब ग्रेच्युटी स्वास्थ्य बीमा एनपीएस का लाभ तो मिलेगा ही साथ में नियमित कर्मचारी के रूप में मिली सौगात हम संविदा कर्मियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि महिला संविदा कर्मियों के लिए भी मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात दी है। पूर्व में प्रसूति सहायता के अवकाश सीमित थे लेकिन इससे हटकर अब उन्हें अधिक लाभ मिलेगा संविदा कर्मियों को मिली सौगातों के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का पुनः धन्यवाद ज्ञापित किया है।