सागर, / अपनों से सहारा न मिलने और परिवार वालों के त्यागने के पश्चात बंडा तहसील निवासी 103 वर्ष की श्रीमती तेज कुंवर को तब राहत मिली जब वे जनसुनवाई में पहुंची और कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने उनकी समस्या जानकर उन्हें वृद्ध आश्रम भेजा।
श्रीमती तेज कुंवर पति स्वर्गीय श्री राम सिंह बुंदेला बंडा तहसील के ग्राम बलिया की रहने वाली हैं जिन्हें परिवार वालों से कोई मदद नहीं मिल रही है। श्रीमती तेज कुंवर की बस ड्राइवर श्री गोविंद दुबे द्वारा देखभाल की जा रही थी। श्री दुबे मंगलवार को श्रीमती तेज कुंवर को कलेक्टर कार्यालय लाए जहां जनसुनवाई में उन्होंने कलेक्टर श्री दीपक आर्य के समक्ष अपनी समस्या रखी। कलेक्टर श्री आर्य ने तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देकर जिला चिकित्सालय में श्रीमती तेज कुंवर का स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं उन्हें वृद्ध आश्रम में रहने के लिए भेजा।