सागर/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के उदेश्य से रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के मकरोनिया में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेला में विकास खंड सागर के ग्राम गढौली कलां से आए 12 वीं पास युवक राजा सौर को एक प्राइवेट कंपनी गोल्डन फार्मर प्राईवेट लि. में रोजगार मिल गया। साक्षात्कार के पश्चात कंपनी द्वारा राजा सौर को नियुक्ति पत्र दिया गया। उन्हे एरिया इंचार्ज के पद पर नियुक्ति मिली है और प्रतिमाह 10 हजार रू. मिलेगें। नियुक्ति पत्र पाकर राजा सौर बहुत प्रसन्न है।
रोजगार मेले में राजा सौर जैसे अनेक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए। रोजगार मेला के मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रदीप लारिया द्वारा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि मकरोनिया के रजाखेड़ी के बजरिया में लगाए गए रोजगार मेला में विभिन्न तरह के कार्य करने वाली देश और प्रदेश की 17 कंपनी शामिल हुई। कंपनियों द्वारा 8 वीं से लेकर स्नाकोत्तर, आईटीआई, पॉलिटेकनिक, तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराए गए।