ःः पितृ छाया वाटिका का शुभारंभ अपरिहार्य कारणों से स्थिगित, नगर निगम और सीताराम रसोई ने सहयोगियों का जताया आभा
र:ः
सागर/ अपने पूर्वजों की स्मृति में पौधे लगाने के लिए नगर निगम एवं सीताराम रसोई द्वारा संयुक्त रूप से न्यू आरटीओ ऑफिस के पास 30 जुलाई को होने वाला पितृ छाया वाटिका का शुभारंभ अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है। समाजसेवी प्रकाश चौबे ने बताया इस आयोजन को लेकर शहरवासियों से जो सहयोग मिला, वह प्रेणादायक है। 535 लोग अग्रिम रूप से पैसे जमा कर अपने पूर्वजों की स्मृति में पौधे रोपने के लिए आगे आ चुके थे। इसके अलावा और भी बड़ी संख्या में लोगों ने हमे सहयोग किया था। 450 लोगों की राशि हम लोगों ने शनिवार को ही वापस कर दी। शेष की भी वापस करने की प्रक्रिया जारी है। इस आयोजन को लेकर जिस तरह का सहयोग लोगों का मिला, वह पर्यावरण के प्रति लोगों की सजगता, संवेदनशीलता जाहिर करता है। महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने बताया अपरिहार्य कारणों के चलते कार्यक्रम स्थगित किया है। शहरवासियों के सहयोग के लिए हम आभारी हैं।