:ः
सागर/ 12 अगस्त को सागर आ रहे देश के प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों में नगर निगम को सौपें गए दायित्व के अनुरूप किए जा रहे कार्यों की नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को समस्त कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन अधिकारी/ कर्मचारियों की व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाई गई है वह आवश्यक रूप से अपने- अपने परिचय पत्र बनवा लें और साथ में विभाग का भी परिचय पत्र रखें। समय पूर्व अपने कार्य पर आवश्यक रूप से पहुंच जाएं और अपने प्रभारी के संपर्क में रहे । इसके अलावा जिन अधिकारी ,कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगी है वह अपना मोबाइल हमेशा चालू रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे संपर्क हो सके।