सागर/ संत शिरोमणि श्री रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए समरसता यात्रा प्रारंभ की गई है। प्रदेश में यह यात्राएं 5 यात्रा मार्गो बालाघाट, धार, नीमच, श्योपुर और सिंगरौली जिले से प्रारंभ की गई है। जिससे संत शिरोमणि रविदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। समरसता यात्राओं में जगह-जगह संत रविदास के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर जनसंवाद किया जा रहा है। लोग उत्साह पूर्वक शामिल हो रहे है। इन यात्राओं का समापन (पूर्णता) कार्यक्रम 12 अगस्त को सागर जिले के बड़तुमा में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संत शिरोमणि रविदास स्मारक का शिलान्यास करेंगे।
संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास जी समरसता यात्रा
रूट क्रमांक 5 की समरसता यात्रा छतरपुर (घुवारा) जिले से सागर जिले के विकासखंड शाहगढ़ में बुधवार को प्रवेश किया। 10 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे जन संवाद स्थल दलपतपुर शासकीय विद्यालय ) (विधान सभा बंडा) दोपहर 12ः00 बजे बरा चौराहा बंडा (विधान सभा बडा) शाम 6ः00 बजे जन संवाद स्थल कर्रापुर नगर परिषद भोजन एवं रात्रि विश्राम (कर्रापुर आश्रम) विधानसभा नरयावली। 11 अगस्त को दोपहर 12ः00 बजे जन संवाद स्थल मकरोनिया चौराहा, दोपहर 2ः00 बजे जन संवाद स्थल तिली तिराहा आगम पेट्रोल पंप सागर, शाम 4ः00 बजे भोजन एवं रात्रि विश्राम (राधा कृष्णा मैरिज गार्डन संजय ड्राइव रोड पिपरिया सागर) एवं 12 अगस्त को प्रातः 8ः00 बजे यात्रा भूमि पूजन स्थल बडतूमा (सागर) के लिए प्रस्थान करेगी।
रूट क्रमांक 3 की यात्रा अशोकनगर (मुगांवली) से सागर जिले में प्रवेश करेंगी। 10 अगस्त दोपहर 2ः00 बजे जन संवाद स्थल कजिया विकास खंड दीना (विधानसभा बीना) दोपहर 3ः00 बजे जन संवाद स्थल भानगड (विधान सभा बीना) विकास खंड बीना, शाम 4ः00 बजे जन संवाद स्थल खिमलासा विकास खंड खुरई बजे (विधान सभा बीना) शाम 6ः00 बजे जन संवाद स्थल अम्बेडकर भवन खुरई एवं भोजन एवं रात्रि विश्राम (जेल रोड, तलैया, सामुदायिक भवन) (विधान सभा खुरई) 11 अगस्त को प्रातः 10ः00बजे जन संवाद स्थल जरुआखेड़ा विकास खंड राहतगढ (विधान सभा नरयावली) प्रातः 11ः00 बजे जन संवाद स्थल नरयावली विकास खंड राहतगढ़ (विधान सभा नरयावली) दोपहर 3ः00 बजे जन संवाद स्थल खुरई बस स्टेण्ड भाग्योदय हॉस्पिटल के पास सागर (विधान सभा सागर) शाम 4ः00 बजे जन संवाद स्थल अंबेडकर चौराहा भगवानगंज सागर (विधान सभा सागर) शाम 6ः00 बजे भोजन एवं रात्रि विश्राम (राधा कृष्णा मैरिज गार्डन संजय ड्राइव रोड पिपरिया सागर)
रूट क्रमांक 4 की यात्रा दमोह से सागर जिले में प्रवेश करेंगी। 11 अगस्त को शाम 5ः00 बजे जन संवाद स्थल कृषक भवन गढाकोटा (विधान सभा रहली) शाम 7ः00 बजे जन संवाद स्थल परसोरिया बिकास खंड सागर (विधान सभा नरयावली) शाम 8ः00 बजे भोजन एवं रात्रि विश्राम (राधा कृष्णा मैरिज गार्डन संजय ड्राइव रोड पिपरिया सागर) एवं 12 अगस्त प्रातः 8ः00 बजे यात्रा भूमि पूजन स्थल बडतूमा (सागर) के लिए प्रस्थान करेगी।
रूट क्रमांक 1 की यात्रा रायसेन (बेगमगंज) से सागर जिले में प्रवेश करेंगी। 11 अगस्त को शाम 6ः00 बजे जन संवाद स्थल राहतगढ बिकास खंड राहतगढ (विधान सभा सुरखी ) शाम 8ः00 बजे भोजन एवं रात्रि विश्राम (राधा कृष्णा मैरिज गार्डन संजय ड्राइव रोड पिपरिया सागर) एवं 12 अगस्त को प्रातः 8ः00 बजे यात्रा भूमि पूजन स्थल बडतूमा (सागर) के लिए प्रस्थान करेगी।
रूट क्रमांक 2 की यात्रा विदिशा (गंजबासौदा) जिले से सागर में 11 अगस्त को प्रवेश करेगी। 11 अगस्त शाम 8ः00 बजे भोजन एवं रात्रि विश्राम (राधा कृष्ण मैरिज गार्डन संजय ड्राइव रोड पिपरिया सागर) एवं 12 अगस्त को प्रातः 8ः00 बजे यात्रा भूमि पूजन स्थल बडतूमा (सागर) के लिए प्रस्थान करेगी।