सागर,/ संभागीय स्तर पर क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योति चौहान की अध्यक्षता में लेबर रूम स्ट्रेंथिंग के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीएमएचओ डा. ममता तिमोरे, सिविल सर्जन डॉ. आर जयंत, डी एच ओ के साथ-साथ नर्सिंग मेंटल एवं अन्य इंटर्नल एसेसर उपस्थित थे। कार्यशाला के संबंध में क्षेत्रीय संचालक डॉ ज्योति चौहान ने बताया कि अधिकतर मातृ मृत्यु पोस्टपार्टम अथवा इंट्रा पार्टम के परिणाम स्वरूप होती हैं। अतः ऐसे में आवश्यकता है कि समस्त डिलीवरी प्वाइंट शासन के मनसा अनुरूप सही तरीके से कार्य करें। इस हेतु संभाग से आएं हुए दल को प्रशिक्षित किया गया तथा उन्हें निर्देशित किया गया की कि 6 अक्टूबर तक अपने-अपने जिले के सभी डिलीवरी प्वाइंट का निरीक्षण कर उनके संचालन में आने वाली कमियों की पहचान कर उसकी जानकारी प्रेषित करें। जिससे कि उन कमियों को दूर किया जा सके।