सागर, / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आयुक्त सागर संभाग डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत को अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के मान से पन्ना जिले में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। रोल प्रेक्षक डॉ. रावत ने आज पन्ना पहुंचकर कार्यों की समीक्षा की। साथ ही विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता सूची से संबंधित जानकारी और विभिन्न गतिविधियों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
रोल प्रेक्षक डॉ. रावत ने स्थानीय सर्किट हाउस में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत की चेन का अनावरण भी किया। साथ ही स्वीप गतिविधि अंतर्गत कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिले में संचालित स्वीप कार्यक्रम की गतिविधियों की सराहना की। रोल प्रेक्षक डॉ. रावत को की चेन भेंट की गई। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।