सागर / विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए ज्यादा समय नहीं है, विधानसभा निर्वाचन में नोडल अधिकारियों का महत्वपूर्ण भूमिका होती है, आप अपने-अपने कार्यो को अच्छी तरह से समझ ले, जो भी आयोग से दिशा-निर्देश प्राप्त हो रहे है। उनका अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, ताकि सौपें गये कार्यो में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित विधानसभा निर्वाचन 2023 के संचालन हेतु पदाविहित किये गये नोडल अधिकारियों बैठक के दौरान दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री विनय द्विवेदी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त नगर पालिकाओं के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने कहा स्वीप प्लान का मुख्य उद्देश्य है कि मतदाता जागरुक हो, और मतदान दिवस में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। स्वीप प्लान के संबंध में नोडल अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने नोडल अधिकारी परिवहन को निर्देशित किया कि आप अभी से रुट अनुसार बसों, छोटे, मध्यम वाहनों आदि की संख्या निकाल ले, ताकि निर्वाचन के समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा नोडल अधिकारी सामग्री वितरण/ वापिसी के संबंध में अनुविभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रुप से यह निर्णय लिया गया कि विधानसभावार सामग्री का वितरण किया जाये। उन्होंने नोडल अधिकारी व्यय-लेखा को निर्देशित किया कि नये निर्देशों को पढे़ और उन्हीं के अनुसार कार्य संपादन किया जाये। नोडल अधिकारी मतदान दल गठन से कहा निर्देशों को पढे़ और उन्हीं के अनुसार कार्य करे। अतिशीघ्र विभागों से जानकारी प्राप्त करें, जो विभाग रह गये है उन्हें तत्काल पत्र के माध्यम से सूचित करते हुये, जानकारी मंगवाई जावे और कम्प्यूटराईज की जाये। दिव्यांग कर्मचारियों का डाटा अलग से रखा जावे ताकि मतदान दल सें दिव्यांग कर्मचारियों को पृथक रखा जा सके। इन कार्यो की जबाबदारी डी.आई.ओ. एन.आई.सी.,की होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने कहा प्रत्येक मतदान केन्द्रों में मूल-भूत अधोसंरचना अंतर्गत सभी तथ्यों का देखा जाये और जहां मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन में जो कमी पाई जाती है उन्हें तत्काल दूर कराया जाये ताकि मतदान सुगमता से हो सके। विकासखंड स्तर से प्रत्येक मतदान केन्द्रों को भौतिक सत्यापन आवश्यक रुप से कराया जाये, इसकी जबाबदारी प्रत्येक तहसीलदार को सौपीं जाये।