नगर निगम के संपत्ति, जलकर एवं दुकानों की किराया राशि जमा करना प्रारंभ की नागरिकगणों ने:ः
सागर / नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश अनुसार वित्तीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए नगर निगम के संपत्तिकर, जलकर और निगम स्वामित्व की दुकानों की बकाया किराया की राशि अधिक से अधिक जमा कराने हेतु राजस्व , जलकर और बाजार विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा बकाया राशि की वसूली के प्रयास तेज कर दिए गए हैं, ताकि वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व अधिक से अधिक बकाया राशि वसूली के लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।
इसी क्रम में निगम स्वामित्व की दुकानों की बकाया किराया की राशि जमा कराने हेतु दुकानदारों को बिल देकर उन्हें किराया की राशि जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही जिन दुकानदारों की दुकानों का अनुबंध समाप्त हो गया है या होने वाला है तो उसके रजिस्टर्ड पंजीकृत नवीनीकरण की प्रक्रिया भी नगर निगम द्वारा प्रारंभ कर दी गई है, ताकि दुकानदारों को कोई असुविधा न हो।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने नगर निगम के समस्त करदाताओं और दुकानदारों से अपील की है कि बकाया करों ,दुकान किराया की राशि जमा कर शहर विकास में सहयोग करें ।