सागर / विकसित भारत संकल्प यात्रा रतौना पंचायत और आमेट पंचायत पहुंची। कार्यक्रम में नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, जनपद पंचायत सीईओ श्री अजय वर्मा, जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक और खाद्य, कृषि, राजस्व आदि विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसेवा मित्रों द्वारा लोगो को योजनाओं के बारे में जागरूक किया और जिनको योजनाओं का लाभ नहीं मिला था उन्हे आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं के बारे में जन प्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उनका निराकरण कराने का प्रयास किया गया। रतौना पंचायत के प्रदीप लारिया को गांव के लोगो ने राशन और आवास से संबंधित समस्या के लिए आवेदन दिया जिसके बाद विधायक ने तत्काल सचिव और रोजगार सहायक को समस्या का निवारण करने के लिए आदेशित किया।
इस अवसर पर सागर ब्लॉक से जनसेवा मित्र ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र चौधरी, दिशेंद्र रैकवार, पारसराम शुक्ला, सृष्टि शांडिल्य, अमरेंद्र लोधी, मोनिका साहू, वंदना अहिरवार, रुचि चढ़ार, अंजली पटेल, कशिश जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।