मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हेलीपैड पर किया गया आत्मीय स्वागत
सागर 20 जनवरी 2024
मुख्यमंत्री पद का दायित्व सम्हालने के बाद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शनिवार 20 जनवरी को पहली बार सागर आयें। जहां मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का पुलिस लाइन हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया गया। हेलीपेड पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की आगवानी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, खजुराहों के सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा, सागर के सांसद श्री राज बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री भूपेंद्र सिंह, विधायकगण सर्वश्री शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, वीरेंद्र सिंह लोधी, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, खनिज निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह सिंह मोकलपुर, विधायक श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, डा .सुशील तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया, डा. विनोद पंथी, पूर्व विधायक श्री भानू राणा, श्री दिलीप अहिरवार, श्री अनिल तिवारी, श्री राहुल साहू, श्रीमती प्रतिभा चौबे, श्रीमती लता वानखेड़े, श्री यश अग्रवाल ने की । सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री का सागर पहुंचने पर स्वागत किया।