भोपाल : /उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सीवर निर्माण कार्य एवं बीहर रिवर फ्रंट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बाबा घाट में बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण बारिश के पहले पूरा करने के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर की स्वच्छता के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण अनिवार्य है। बिछिया तथा अन्य स्थानों पर बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों का निर्माण भी तेजी से पूरा कराएं।
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि रिवर फ्रंट में उच्च गुणवत्ता के पेवर ब्लॉक लगाएं। निर्धारित स्थलों पर वृक्षारोपण किये जायेंगे। रोपित पौधों की सुरक्षा तथा देखभाल के उचित प्रबंध करें। पुलिस अधीक्षक पचमठा में आवश्यक सुरक्षा बल तैनात कर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण करने के निर्देश दिये। नगर निगम रीवा के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, विभागीय अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।