विधायक श्री लारिया ने विकास यात्रा में ग्राम बम्होरी रेंगुवा, रतौना, बदौना, रजौआ में विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
रजौआ में 112.35 लाख रूपये की राशि से बनने वाली पानी की टंकी का लोकार्पण
सागर /नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बम्होरी रेंगुवा, रतौना, बदौना, रजौआ में बुधवार को विकास यात्रा संपन्न हुई। विकास यात्रा के दौरान विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने विभिन्न विकास कार्यां का भूमिपूजन किया। श्री लारिया ने विकास यात्रा के दौरान कहा कि सरकार द्वारा विकास के सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास किए हैं। श्री लारिया ने क्षेत्र के विकास कार्यों को भी गिनाया। श्री लारिया ने कहा कि सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क मार्ग की उपलब्धि को भी जनता के बीच रखा। उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र लगातार विकास की ओर है।
उन्होंने रजौआ में 112.35 लाख रूपये की राशि की नलजल योजना एवं पानी की टंकी का लोकार्पण एवं 4 लाख रूपये की राशि से बनने वाले प्रवेश द्वार का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, सड़क निर्माण कार्य, चैक डेम, पंचायत भवन, बाउंड्रीवॉल आदि विकास कार्यां का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। विधायक श्री लारिया ने बदौना में 3 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत के बदौना जलाशय, बदौना से बड़े तालाब तक 3 करोड़ 38 लाख रूपये के लागत की सड़क मार्ग, रतौना में 2 बाउंड्रीबाल, स्वच्छता परिसर, आंगनवाड़ी भवन, पंचायत भवन, अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं ग्राम पंचायत बम्हौरी रेंगुवा में भी आंगनवाड़ी भवन, अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण कार्य सहित अन्य विकास कार्यां का लोकार्पण/भूमिपूजन किया। विकास यात्रा के दौरान प्रशासनिक अमला, सरपंचगण, , कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।23 फोटो सी संलग्न है।