कलेक्टर ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
स्मार्ट सिटी के माध्यम से निजी अस्पतालों की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है जिला चिकित्सालय
सागर/स्मार्ट सिटी की तर्ज पर जिला चिकित्सालय तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान के साथ निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय परिसर में तैयार किया जा रहा 100 बिस्तर के अस्पताल का कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में चाय, पानी एवं अन्य गुमठियों को तत्काल हटायें, उन्होंने वार्ड नंबर 3 वार्ड नंबर 2 ,वार्ड नंबर 1 एवं डफरिन अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि वार्डो में भर्ती मरीजों के साथ केवल एक व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके लिए टोकन व्यवस्था बनाई जावे। उन्होंने कहा कि वार्डो में अन्य लोगों की भीड़ एकत्रित न हो। उन्होंने मरीजों को समय पर दोनों समय चाय-नाश्ता, भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मरीजों से चर्चा करते हुए कहा कि अपने साथ आने वाले संबंधियों को जिला चिकित्सालय परिसर में बने रेन बसेरा में रोकने के लिए कहे। उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर में अत्याधुनिक कैंटीन तैयार करने के भी निर्देश दिए एवं कैंटीन के समीप ही बैंक का एटीएम लगाने के निर्देश भी दिए।