विदेश
2 महीने पहले कनाडा गए पंजाबी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
डेहलो
कनाडा से बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 2 महीने पहले पंजाब से कनाडा गए 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान डेहलो निवासी सिमरनजीत सिंह बेदी के रूप में हुई है, जो सरी कनाडा गया था। इस घटना के बाद जहां पूरा परिवार गहरे सदमे में है वहीं इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
इस संबंधित जानकारी देते सिमरनजीत के पिता हरपाल सिंह बेदी ने बताया कि उसका बेटा करीब 2 महीने पहले ही कनाडा गया था। वहीं उसकी 5 साल की बेटी और पत्नी रहते है। गत दिवस सिमरनजीत की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहीं डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया।