News
नरयावली विस क्षेत्र में पुराना एनएच 26, गढ़पहरा सड़क एवं सामुदायिक भवन का भूमिपूजन
सागर,/ नरयावली विधायक इंजी प्रदीप लारिया के अथक प्रयासों से पुराना एन.एच. 26, गढ़पहरा सड़क मार्ग ( बम्होरी तिगड्डा से सिरोजा भैंसा पहाड़ी से गढ़पहरा फोर लाईन तिगड्डा तक लागत 32 करोड़ 37 लाख रू. ) एवं सामुदायिक भवन गढ़पहरा लागत 50 लाख रुपये का भूमिपूजन 21 फरवरी को दोपहर 2 बजे होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम सिद्धक्षेत्र गढ़पहरा धाम मंदिर के नीचे झांसी रोड पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, सांसद श्री राजबहादुर सिंह और विधायक श्री प्रदीप लारिया की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा ।