कलेक्टर ने किया स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का निरीक्षण तिली चौराहे से दीनदयाल चौक तक फोरलेन सड़क एवं आरटीओ के पास बस स्टेण्ड का दिखने लगा आकार
सागर/ बस स्टैंड बिल्डिंग के पास बसों के आने जाने हेतु पर्याप्त चौड़ी सड़कों सहित परिसर का व्यवस्थित विकास करें ताकि यहां के आगनतुक यात्रियों को सुविधा हो। यह निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने ओल्ड आरटीओ के पास निर्माणाधीन पेरीफेरी बस स्टेण्ड के निर्माणकार्यों का निरीक्षण करते हुए दिए। वे बुधवार को स्मार्ट सिटी परियोजना विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुँचे थे। उन्होंने कहा की बस स्टैंड का का स्ट्रक्चर दिखने लगा है अब तेजी से ब्रिक वर्क करते हुए बिल्डिंग का निर्माणकार्य गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए पूरा करें और बिल्डिंग के आस-पास सुव्यवस्थित पार्किंग स्थल तैयार करें ऑटो पार्किंग स्टैंड, दो पहिया वाहन पार्किंग, चार पहिया वाहन पार्किंग सहित सारे परिसर का व्यवस्थित व सुंदर निर्माण करें। इसके साथ ही उन्होंने तिली चौराहे से दीनदयाल चौक तक बनाई जा रही एसआर-1 सड़क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की डीवीएम का लेवल समान रहना चाहिए। ताकि सड़क पर वाहन सुगमता से आजा सकें। सड़क के दोनों ओर स्थल उपलब्धता अनुसार पेबर ब्लॉक लगाकर पार्किंग व पाथ वे का निर्माण भी करें। इस मार्ग पर पुलियों आदि का कार्य पूरा किया जा चुका है। अब शेष कार्यों को गति के साथ पूरा करें ताकि जल्द से जल्द नागरिकों को एक और स्मार्ट रोड की सौगात दी जा सके। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।