ट्रक ने कार को टक्कर मारकर 20 मीटर घसीटा, तीन की मौत
ग्वालियर.। जौरा कस्बे में एमएस रोड पर कार व ट्रक की टक्कर में दो भाईयों, एक बहन सहित चार की मौत हो गई । हालांकि दोनों भाईयों की मौत मौके पर हुई और बहन की मौत अस्पताल में दौराने उपचार हुई। एक अन्य घायल हो गया। हादसा सुबह पांच बजे के करीब हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब 20 से 25 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
घटनाक्रम के मुताबिक जौरा कस्बे में एमएस रोड पर विधायक सूबेदार सिंह रजोधा के घर के सामने गुरुवार सुबह करीब पांच बजे कार व ट्रक में टक्कर मो गई। टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब 20 से 25 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान कार चला रहे 18 साल के धीरज पुत्र गोविंद शर्मा व उसके छोटे भाई 17 साल के ऋषभ की मौके पर मौत हो गई। साथ ही कार में बैठी मृतकों की बहन व प्रांसू नामक किशोर घायल हो गए। घायलाें को तुरंत जौरा अस्पताल ले जाया गया। जहां से घायलाें को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। लेकिन अस्पताल में युवती की मौत हो गई। प्रांसू का उपचार ग्वालियर में चल रहा है। घटना के बाद ट्रक पर सड़क पर पलट गया। लेकिन ट्रक का ड्रायवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित ड्रायवर की तलाश करना शुरू कर दिया है।