केंद्रीय गृह मंत्री ट्रांजिट विजिट में खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शॉल भेंटकर आत्मीय स्वागत किया

सागर / केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह शुक्रवार को दोपहर ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो एयरपोर्ट आये। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की एवं शॉल पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सतना जिले के लिए रवाना हुए।
केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन पर एयरपोर्ट पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, खजुराहो सांसद श्री व्ही.डी. शर्मा, विधायकद्वय सर्वश्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, राजेश शुक्ला, पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, नगरपालिका छतरपुर अध्यक्ष श्रीमति ज्योति चौरसिया, आईजी श्री प्रमोद शर्मा, कलेक्टर श्री संदीप जीआर, एसपी श्री सचिन शर्मा, श्री मलखान सिंह,सुश्री अर्चना सिंह, श्री अरविंद पटेरिया, श्री सुरेन्द्र चौरसिया ने भी केंद्रीय गृह मंत्री का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।