जीएसटी कानून में आने वाले नोटिस और सम्मन पर कार्यशाला आयोजित
सागर ,/ जीएसटी कानून में आने वाले नोटिस और सम्मन पर टैक्स बार एसोसिएशन सागर ने शनिवार को एक कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला में मुख्य वक्ता भोपाल के जीएसटी विशेषज्ञ अधिवक्ता पलाश खुरपिया रहे। श्री खुरपिया ने बताया कि जीएसटी में आने वाले सभी नोटिस का रिप्लाई समय से दे दिया जाना चाहिए अगर नोटिस का रिप्लाई समय पर नहीं दिया जाता है तो सेक्शन 74 में पेनल्टी लगाई जा सकती है।
सम्मन के विषय में आपने बताया कि वैधानिक रूप से सही अथॉरिटी द्वारा ही अप्रूवल के साथ भेजा गया है अथवा नहीं यह देखकर ही उसका जवाब प्रस्तुत करें। इसमें क्या सावधानियां रखी जानी चाहिए इस विषय में भी विस्तार से बताया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के पीआरओ एडवोकेट नीलेश कुशवाहा व अध्यक्षता टैक्स बार एसोसिएशन सागर के अध्यक्ष एडवोकेट रामावतार यादव ने की., कार्यशाला में टैक्स बार एसोसिएशन सागर के सदस्यो की बड़ी संख्या में उपस्थित रही। संचालन अधिवक्ता पवन पाठक और आभार सह सचिव अधिवक्ता हितेश भंडारी ने व्यक्त किया।