बाघराज वार्ड, तिली वार्ड और शिवाजी नगर वार्ड की विकास यात्रा में 2 करोड़ से अधिक के विकासकार्यों का किया गया भूमिपूजन
सागर शहर की विकास यात्रा का 48 वार्डों से होते हुए 15वे दिन सुभाषनगर वार्ड में हुआ समापन
सागर/ विकास यात्रा के 15वे दिन बाघराज वार्ड, तिली वार्ड और शिवाजी नगर वार्ड की विकास यात्रा का शुभारंभ तिली चौराहे के पास से विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ,पार्षद श्री हेमंत यादव, मनोज चौरसिया राजकुमार पटेल की उपस्थिति में किया गया। 15 दिन की इस यात्रा का समापन सुभाष नगर में निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला, पार्षदगण, रिशांक तिवारी आदि अन्य उपस्थित रहे।
रहवासियों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा की इस विकास यात्रा के माध्यम से हम जनप्रतिनिधियों का जनता के साथ सीधा संवाद हो रहा है जिससे आमजन की बहुत सी परेशानियां हमें सीधे उनके द्वार पर पहुंचने पर पता चलीं और तत्काल उन समस्याओं का समाधान किया गया। इस यात्रा के माध्यम से नागरिकों के हित के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी अधिकांश वंचित नागरिकों को मिला है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय का सागर के प्रति असीम प्रेम है इसलिए उन्होंने सागर शहर को स्मार्ट सिटी में जुड़वा कर इसके विकासकार्यों की स्वयं भी समय-समय पर समीक्षा की। लगभग हजार करोड़ की लागत से चल रहे स्मार्ट सिटी के विकासकार्यों में से बहुत से निर्माणकार्य पूर्ण होकर जनता को लोकार्पित किए जा चुके हैं और शेष विकासकार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द हम सागवासियों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिले। जल्दी ही सुव्यवस्थित सड़कें, सुंदर व स्वच्छ तालाब, एलिवेटेड कॉरिडोर, वर्किंग वूमंस हॉस्टल, इनक्यूबेशन सेंटर, व्यवस्थित जिला चिकित्सालय हैल्दी पार्क, फूड कोर्ट सहित अन्य सभी निर्माणाधीन कार्य पूरे होंगे और हमारा सागर विकसित शहर की श्रेणी में अग्रणी बनेगा। विकासयात्रा के समापन अवसर पर सुभाषनगर वार्ड में सम्बोधित करते हुए कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी के संकल्प से सागर में 100 करोड़ रूपये से संत रविदास जी का भव्य मंदिर निर्माण किया जाना हैं। जिसके लिए जमीन आवंटन सहित प्रगति की जानकारी लगातार मुख्यमंत्री जी द्वारा समीक्षा बैठक में ली जा रही है। आज घर-घर कचरागाड़ी समय से पहुंच कर घरों का कचरा एकत्र कर रहीं है जिनकी मॉनिटरिंग स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से लगातार की जा रही है। ताकि यहां-वहाँ कचरा न फैले और हमारा सागर स्वच्छता में अग्रणी बने यह वर्तमान शासन के प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है। पिछले 75 वर्षों में इतना विकास कभी नहीं हुआ जो आज देखने को मिल रहा है अब एक जिम्मेदारी हम सब की भी है की अपने शहर को विकसित बनाने हेतु सहयोगी बने।
तिली वार्ड में विकास यात्रा के दौरान महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा की सागर स्मार्ट सिटी, नगरनिगम व अन्य विभागों के माध्यम से नगर विकास की अनेकों परियोजनाओं पर सतत कार्य किया जा रहा है स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल होने से सागर में तेजी से विकास हुआ है। आज स्मार्ट सिटी बनने से जो विकास कार्य हो रहे हैं सामान्य स्थिति में सायद उनके होने में 10-20 साल और लग जाते। स्मार्ट सिटी के कारण 2017 के बाद से हमारा शहर तेजी से महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहा है। शहर की अनुपयोगी पड़ी भूमियों को चयनित कर अटल पार्क, लाड़ली लक्ष्मी पार्क, चंद्रापार्क, मधुकरशाह पार्क, हाईजीनिक फूड प्लाजा, आई लव सागर सेल्फी पॉइंट, सागर दी गौर सिटी सेल्फी पॉइंट, स्मार्ट टॉयलेट, महिला सुविधागृह आदि अन्य परियोजनाओं से विकासकार्य कर सुंदर बनाया गया है। ये वे स्थल है जहाँ पहले गारवेज पॉइंट हुआ करते थे रहवासी कचरा फेकते थे गंदगी रहती थी परन्तु आज सुंदर विकास कार्यों ने इन स्थलों को जीवंत बनाया आज हजारों की संख्या में रोज नागरिक अपने परिजनों और रिस्तेदारो के साथ इन स्थलों पर जाते हैं और एन्जॉय के साथ समय व्यतीत कर प्रसन्न हैं। अटल पार्क शहर का सबसे बड़ा पार्क है यहां बच्चों से लेकर वृद्ध तक सभी को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं का विकास किया गया। स्टेण्डर्ड साइज का स्विमिंग पूल बनाया गया जिसमें कई लोग आज तैरने का आनंद लेने में सक्षम हुए। यहां वॉकिंग की समुचित व्यवस्था है साईकिल ट्रेक बना है इंडियन कैफे हॉउस जैसी सुविधाएं हैं। नागरिकों हेतु ईट राइट इंडिया के तहत सर्टिफाइड चौपाटी 13 दुकान का निर्माण भी यहां किया गया हैं। पिकनिक मनाने के लिए भी लोग यहां आते हैं इसी प्रकार मोती नगर चौराहे पर निगम की पड़ी भूमि पर बनाया गया 700 सीटर पूर्णतः वातानुकूलित पद्माकर सभागार हैं जो महानगरों के सभागार की सुविधाओं से युक्त है इसके बनने से आज सागर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करने में हर प्रकार से सक्षम है। पहले खुरई बीना जाने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बसें खड़ी होती थी जबकि बस स्टैंड के लिए भाग्योदय के सामने जमीन आरक्षित थी परन्तु उपयोग नहीं हो रहा था अब वहाँ विशाल बस स्टैंड बनकर संचालित है बसों को खड़ा करने के साथ-साथ नागरिकों हेतु भी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सिविल लाइन साईं मंदिर के बाजू में अस्त-व्यस्त तरीके से चाट ठेले खड़े ना हो इसके लिए स्मार्ट सिटी के माध्यम से सुंदर चौपाटी का निर्माण कराया गया है इसमें बनाई गई दुकाने उन दुकानदारों को आवंटित की गई हैं जो पहले से यहां दुकाने लगाते थे वे आज खुशी से इन पक्की दुकानों में अपना व्यवसाय करने लगे हैं।
महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने कहा कि इस विकास यात्रा के माध्यम से हम जनप्रतिनिधि गण आपका आशीर्वाद लेने आए हैं और नगर में हुए विकास कार्यों से भी आपको अवगत करा रहे हैं कहीं कोई कार्य अधूरे हैं या नहीं हुए हैं और आवश्यक हैं तो उन्हें कराने का प्रयास किया जा रहा है। 2003 के पहले मध्य प्रदेश की सीमा में घुसते ही टूटी फूटी सड़कों से यात्रियों का हाल पस्त हो जाता था और आज चारों ओर सुंदर सुव्यवस्थित सड़कों के साथ स्मार्ट सिटी के गेंट्री व साइन बोर्ड यात्रियों का स्वागत करते हैं। 2003 के पहले नागरिक रात-रात भर जागकर बिजली आने का इंतजार करते थे लेकिन 2003 के बाद मध्यप्रदेश में परिवर्तन आना शुरू हुआ और 24 घंटे बिजली उपलब्ध होने के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में मध्यप्रदेश दूसरे राज्यों को भी बिजली उपलब्ध कराने में सक्षम बना है। मध्यप्रदेश ने हर क्षेत्र में तरक्की की फिर चाहे सिंचाई के संसाधन हों, प्रदेश की सड़कें हों, बिजली हो, उद्योग धंधे हो, शिक्षा हो, और जनता को सुविधाएं हो यह सब बेहतर हुए हैं। आज हमारा प्रदेश विकसित श्रेणी में है इसी प्रकार हमारे नगर को माननीय मुख्यमंत्री महोदय और नगरी प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी के प्रयास से स्मार्ट सिटी में शामिल कराया गया और नगर के विकास के द्वार खुले और आज हर तरफ अनेकों विकास कार्य चल रहे हैं निगम स्टेडियम में जहाँ पहले पशु घूमते थे आज वहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाला स्टेडियम बनकर तैयार है फ्लड लाइटों सहित डे नाइट मैच क्षमता वाला क्रिकेट ग्राउंड तैयार है जो सागर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुगम बनाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण, डेरी विस्थापन, पेरीफेरी बस स्टैण्ड निर्माण, आदि बहुत से सफल प्रयास किए जा रहे हैं जिनका सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने मिलेगा।
निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा की विकास यात्रा के माध्यम से नागरिकों को जानकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर जाकर दिलाने का कार्य किया गया है इसके साथ ही सागर के समग्र विकास की जानकारी भी नागरिकों को दी गई। 2003 के बाद शहर में हजारों करोड़ के निर्माण लगातार किए गए और आज भी चल रहे हैं सुंदर और चौड़ी सड़के बनी हैं पानी पाईप लाइनों के माध्यम से घरों पर पहुंच रहा है, बिजली 24 घंटे उपलब्ध है।
विकास यात्रा के दौरान इन तीनों वार्डों में 2 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जिसमें तिली वार्ड में 35 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन निर्माण कार्य, 23 लाख की लागत से सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य तथा 12 लाख की लागत से बनने वाली स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण शामिल है इसी प्रकार बाघराज वार्ड में बाघराज मंदिर परिसर में 35 लाख से बनने वाले मंगल भवन का निर्माण कार्य, 37 लाख की लागत से रोड और नाली निर्माण तथा 12 लाख की लागत से बनने वाले स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण का कार्य तथा शिवाजी वार्ड में 35 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन के निर्माण का कार्य, 12 लाख की लागत से स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र कार्य शामिल है। इसी प्रकार सुभाष नगर वार्ड 35 लाख राशि से मांगलभवन निर्माण, 46लाख लागत राशि से रोड व नाली निर्माण एवं तुलसीनगर वार्ड में 35 लाख मंगलभवन, 38 लाख राशि से सीसीरोड व नाली निर्माण कार्यों सहित कुल 1 करोड़ 54 लाख लागत राशि के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत पीएम स्वनिधि के 70, स्वरोजगार के 5, एसएचजी लिंकेज 4, कौशल प्रशिक्षण के 8, संबल योजना के 22, पेंशन योजना के 57, राशन खाद्य पर्ची 44, आवास योजना के 51 हितग्राहियों सहित 271 हितग्राहियो को मौके पर हितलाभ स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
विकास यात्रा के समापन अवसर पर निगम आयुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने आभार करते हुए कहा की यह विकास यात्रा 10 फरवरी से विकास यात्रा ध्वज के साथ समस्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारम्भ होकर निरंतर 15 दिनों तक चलते हुए सफलता के साथ सम्पन्न हुई। यह यात्रा लगातार 15 दिनों में सभी 48 वार्डों में पहुंचते हुए सुभाष नगर वार्ड में आज सम्पन्न हुई है इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के घर-घर पहुंच कर समस्याओं को जानना व उनका यथोचित निराकरण कराना है ऐसे नागरिक जो पात्र हैं और शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाये हैं उन्हें पात्रता अनुसार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएं। विगत दिनों मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में सराहनीय कार्य करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ दिला दिया है इस यात्रा के दौरान बहुत कम वंचित नागरिक मिले जिन्हें आवेदन लेकर योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा की जो बुजुर्ग हैं वे पेंशन योजना के फार्म भरकर लाभ लें। महिलाएं लाड़ली बहना योजना का लाभ लें, जो 40ः से अधिक निशक्तजन हैं वो विकलांग पेंशन का लाभ लें और प्रत्येक नागरिक आयुष्मान योजना का लाभ अवश्य लें और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
इस मौके पर श्री विनोद तिवारी, पूर्व पार्षद नरेश यादव पार्षद ,सुश्री याकृति जड़िया, सुश्री मेघा दुबे, श्री षैलेन्द्र ठाकुर,श्रीमति रोमा कैलाष हासानी, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, श्रीमति सरिता विषाल खटीक, रूबी पटेल,प्रहलाद पटैल, नरेष धानक, पूजा सोनी, मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, इंजीनियर प्रकाश चौबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष पंडित नितिन शर्मा, सोमेश जडिया, मुन्ना रावत, रिषांक तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता व बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।